आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में टीम इंडिया ने क्रिकेट प्रैक्टिस शुरू कर दी। गुरुवार को टीम ने फिटनेस से लेकर बैटिंग-बॉलिंग प्रैक्टिस की। खिलाड़ियों ने इकाना के ग्राउंड-बी में बैटिंग प्रैक्टिस की। यहां कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ टीम के स्टार गेंदबाज बुमराह नजर आए।
बस बुमराह की भूमिका बदली हुई थी। वह पैड पहने बैटिंग करने पहुंचे थे। प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव जैसे प्रमुख बल्लेबाजों से पहले उन्हें बैटिंग दी गई। बुमराह को बैटिंग करते हुए देखकर चर्चा रही कि 29 अक्टूबर को इंडिया-इंग्लैंड मैच में टीम इंडिया एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है।
अगर सूर्य कुमार यादव को रेस्ट देना पड़ा तो निचले क्रम के बल्लेबाज बैटिंग भी करने के लिए तैयार रहेंगे। इस कारण बुमराह को नई गेंद के साथ और शुरू में ही बैटिंग प्रैक्टिस कराई गई। ये भी कहा जा रहा है कि उस मैच में आर.अश्विन को मौका मिल सकता है। क्योंकि लखनऊ की पिच स्लो खेलने के लिए जानी जाती है। ये पिच स्पिनर्स के लिए मददगार है।
बुमराह ने 15 मिनट में 55 गेंद खेली
बुमराह ने नेट पर करीब 15 मिनट तक बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 55 गेंद का सामना किया। इसमें तेज से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों को खेला। नेट के पास खड़े कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में वह स्वीप शॉट खेलते रहे।
रोहित ने तेज गेंदों पर मारे बैकफुट पंच शॉट
रोहित ने तेज गेंदबाजी पर प्रैक्टिस की। जूनियर क्रिकेटरों की बॉल पर रोहित अपनी बल्लेबाजी में बैकफुट पंच शॉट ज्यादा खेलते नजर आए। हालांकि बाद में वह कट और पुल भी लगाते दिखे। रोहित ने अभी तक इस विश्वकप में जैसी बल्लेबाजी की है। उससे थोड़ा अलग बैटिंग स्टाइल में प्रैक्टिस करते नजर आए।
विराट ने बिना पैड कवर ड्राइव की प्रैक्टिस की
चेज मास्टर विराट ने पिच पर 2 बार प्रैक्टिस की। पहले वह बिना पैड किए अपना पसंदीदा कवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव लगाते नजर आए। उनके बल्ले की आवाज इकाना-बी स्टेडियम में गूंज रही थी। 30 से 35 गेंद उन्होंने बिना पैड पहने खेलीं। स्ट्रेट और कवर ड्राइव लगाते रहे।
रोहित और गिल के प्रैक्टिस करने के बाद उन्होंने नेट पर हेलमेट पहनकर बुमराह, मोहम्मद शामी और सिराज की शॉर्ट बॉल खेलने की प्रैक्टिस की।
कप्तान और कोच सबसे पहले पिच पर पहुंचे
गुरुवार को टीम इंडिया शाम करीब 5 बजे इकाना स्टेडियम में दाखिल हुई। पहले सभी प्लेयर्स ने वॉर्मअप किया। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने सीधे पिच का रुख किया। कवर हटाया, पहले पिच पर हाथ फेरते हुए उसके मिजाज को समझने की कोशिश की। साथ ही, पिच के किनारे उंगली गड़ाकर उसकी नमी और पिच का मुआयना करते दिखे।