आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के टॉप-5 बैटर्स ने मिलकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 8 मैचों में 42 घंटे, 43 मिनट तक बैटिंग की है। इनमें स्टार बैटर विराट कोहली टॉप पर हैं। उन्होंने अकेले 14 घंटे से ज्यादा बैटिंग की, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है।

भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा देर तक बैटिंग करने में दूसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा, तीसरे पर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल, चौथे पर श्रेयस अय्यर और पांचवें पर ओपनर शुभमन गिल हैं।

कोहली आठ मैचों में 14 घंटे और 39 मिनट तक क्रीज पर रहे

कोहली ने आठ मैचों में 14 घंटे और 39 मिनट तक क्रीज पर समय बिताया। इस दौरान उन्होंने 543 रन बनाए। जिनमें उन्होंने 2 शतक और चार अर्धशतक लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 108.60 का रहा। कोहली टीम के टॉप रन स्कोरर भी हैं। वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

रोहित ने 8 मैचों में 8 घंटे और 23 मिनट तक बैटिंग की। उन्होंने 122.77 के स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए। राहुल (तीसरे नंबर पर हैं) 7 घंटे और 20 मिनट तक क्रीज पर रहे। उनके नाम आठ मैचों 245 रन हैं। जिनमें एक अर्धशतक शामिल है।

अय्यर ने 6 घंटे और 29 मिनट तक का समय बिताया। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए। उनके नाम 97.34 की स्ट्राइक रेट से 293 रन हैं। वहीं गिल ने शुरुआती दो मैच मिस किए। उन्होंने छह मैच में 5 घंटे और 52 मिनट तक बैटिंग की। गिल ने दो अर्धशतक की मदद से 219 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई

टीम इंडिया का शानदार फॉर्म जारी है। टीम ने शुरुआती आठ मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम के आठ मैचों में 16 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

कोहली ने इसी वर्ल्ड कप में सचिन की बराबरी की

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में विराट कोहली ने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबर कर ली। सचिन के नाम 49 वनडे शतक है। वहीं कोहली के भी अब 49 शतक हो गए हैं।