सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने। तीसरे दिन दोनों टीमों ने मिलकर 453 रन बनाए, जो भारत में किसी टेस्ट मैच में एक दिन में बना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

विराट कोहली के 9 हजार टेस्ट रन पूरे
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 70 रन की शानदार पारी खेली। इसी दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे किए, ऐसा करने वाले वे चौथे भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। कोहली ने 53 रन बनाते ही यह मुकाम हासिल कर लिया।

221वीं बार 50+ स्कोर
कोहली ने इस मैच में अर्धशतक लगाया और यह उनके करियर का 221वां 50+ स्कोर है। तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में कोहली दूसरे नंबर पर हैं। इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 264 बार 50+ रन बनाए हैं।

तीसरे दिन बने 453 रन
बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन दोनों टीमों ने मिलकर 453 रन बनाए। यह भारत में खेले गए किसी टेस्ट मैच के एक दिन में बना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत में किसी टेस्ट के एक दिन में सबसे ज्यादा रन 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच बने थे, जब दूसरे दिन कुल 470 रन बने थे।

भारत के खिलाफ चौथी सबसे बड़ी बढ़त
भारत की पहली पारी में केवल 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बढ़त हासिल की। यह भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में मिली चौथी सबसे बड़ी बढ़त है।

भारत ने तीसरे दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे और न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है।