सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा।

विकेटकीपर

विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक को लिया जा सकता है।

केएल राहुल LSG के टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन 13 मैचों में 465 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

क्विंटन डी कॉक ने भले ही खास फॉर्म नहीं दिखाया हो, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में बेहतरीन प्रदर्शन करते है। डी कॉक ने मुंबई के इस मैदान पर अब तक खेले 12 मैचों में 373 रन बनाए है। इसमें 2 अर्धशतक और तीन 30+ स्कोर शामिल है।

बैटर

बैटर्स में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और निकोलस पूरन को लिया जा सकता है।

रोहित शर्मा ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक खेले 13 मैचों में 349 रन बनाए है। इस सीजन इकलौता शतक भी मुंबई के मैदान पर ही आया।

तिलक वर्मा 13 मैचों में 416 रन के साथ मुंबई के टॉप स्कोरर है। इस सीजन तीन अर्धशतक भी जमाए है।

सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन 10 मैचों में 345 रन बनाए है। इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।

निकोलस पूरन LSG के दूसरे टॉप स्कोरर है। इस सीजन 13 मैचों में 424 रन बनाने के साथ ही 2 अर्धशतक भी लगाए है।

ऑलराउंडर

ऑलराउंडर्स में मार्कस स्टोयनिस और हार्दिक पंड्या को लिया जा सकता है।

मार्कस स्टोयनिस इस सीजन 13 मैचों में 360 रन बनाए है। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 3 विकेट भी लिए है।

हार्दिक पंड्या इस सीजन 13 मैचों में 200 रन बना चुके है। इन मैचों में 11 विकेट भी लिए है, जो जेराल्ड कूट्जी और जस्प्रीत बुमराह के बाद सबसे ज्यादा है।