आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को बेस्ट फील्डर का मेडल मिला। पिछले बार के मेडलिस्ट श्रेयश अय्यर ने उन्हें मेडल पहनाया। मेडल सेरेमनी काफी शानदार तरीके से हुई। मेडलिस्ट के नाम की घोषणा स्टेडियम की लाइट बंद कर के लाइट शो के जरिए हुई।
राहुल को इससे पहले 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बेस्ट फील्डर का मेडल मिला था।वो लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग किए और लेग साइड पर कुछ चौके बचाए। राहुल ने क्रिस वोक्स को स्टंप आउट किया और मोईन अली का कैच भी लिए।
कोहली सहित कई खिलाड़ी जीत चुके हैं इस अवॉर्ड को
शुरुआती 5 मैचों में विराट कोहली, शार्दूल ठाकुर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ये मेडल जीत चुके हैं।
पॉजिटिव माहौल बनाने के लिए दे रहे मेडल
दरअसल, इस वर्ल्ड कप में हर मैच के बाद टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर को एक मेडल मिल रहा है। ये मेडल फील्डिंग कोच टी दिलीप टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में देते हैं। ये ICC का कोई ऑफिशियल फील्डर का अवॉर्ड नहीं है, लेकिन टीम इंडिया में पॉजिटिव माहौल बनाने के लिए इस वर्ल्ड कप में इसे शुरू किया गया है।
टीम इंडिया की लगातार छठी जीत
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। टीम ने रविवार को लगातार छठी जीत हासिल की। भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन के अंतर से हराया।
लखनऊ की कठिन पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बैटर्स की अग्नि परीक्षा ली और 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लिश टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया, जो भारत का वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है। डिफेंडिंग चैंपियन इसे भी चेज करने में नाकाम रहे।