सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 51वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट और ईशान किशन को चुन सकते हैं।
फिल सॉल्ट KKR के टॉप स्कोरर है। इस सीजन 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। अब तक 9 मैचों में 392 रन बना चुके हैं।
ईशान किशन शानदार बल्लेबाज है। इस सीजन एक अर्धशतक जमाया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बैटिंग पिच पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।
बैटर
बैटर्स में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर को लिया जा सकता है।
रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। इस सीजन 10 मैचों में 315 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है।
तिलक वर्मा टीम के टॉप स्कोरर है। इस सीजन 10 मैचों में 343 रन बनाए हैं। 153.81 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। 3 अर्धशतक शामिल है।
श्रेयस अय्यर इस सीजन बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा किया है। एक अर्धशतक भी आया है। अय्यर टीम के तीसरे टॉप रन स्कोरर है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और हार्दिक पंड्या को लिया जा सकता है।
आंद्रे रसेल शानदार बल्लेबाजी करते हैं। इस सीजन 9 मैचों में 6 बार बैटिंग के मिले मौके में 179 रन बना चुके हैं। बॉल से 9 विकेट लिए हैं।
सुनील नरेन ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। इस सीजन 9 मैचों में 372 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट लिए है। टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।
हार्दिक पंड्या ने 10 मैचों में 197 रन बनाए और 6 विकेट लिए हैं। बॉलर
बॉलर्स में जेराल्ड कूट्जी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को लिया जा सकता है।
जेराल्ड कूट्जी ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह IPL के टॉप विकेट टेकर हैं। इस सीजन 10 मैचों में 14 विकेट लेने के साथ ही सिर्फ 6.40 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।
वरुण चक्रवर्ती शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। 9 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।