सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 54 मैच खेले जा चुके हैं। रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया, जबकि दूसरे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से मात दी। इस नतीजे से कोलकाता पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। वहीं, लीग में सबसे बड़ी हार झेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 5वें नंबर पर आ गई।
कोलकाता टॉप पर आई, लखनऊ नंबर-5 पर पहुंची
रविवार को शाम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट 235 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई।
कोलकाता के अब 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार से 16 पॉइंट्स हो गए। टीम दूसरे से पहले स्थान पर आ गई है।
लखनऊ के 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार से 12 ही पॉइंट्स हैं। टीम तीसरे से 5वें स्थान पर आ गई है।
टॉप-3 पर आ सकती है हैदराबाद
IPL में 17वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आज सनराइजर्स के पास टॉप-2 पर आने का मौका है। हैदराबाद के 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार से 12 पॉइंट्स हैं। आज जीतने पर टीम के 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में टीम के पास टॉप-3 पर आने का मौका होगा।
नौवें नंबर पर आ सकती है मुंबई
मुंबई इंडियंस (MI) 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार से 6 पॉइंट्स लेकर 10वें नंबर पर है। हैदराबाद को हराकर टीम 8 अंक के साथ 7वें नंबर पर आ सकती है। हालांकि, टीम को बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात से अपना नेट रन रेन बेहतर करना होगा।