सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 का खिताब जीत लिया है। चेन्नई में रविवार को हुए फाइनल में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। कोलकाता की टीम तीसरी बार IPL चैंपियन बनी है। इससे पहले टीम 2012 और 2014 में भी खिताब जीत चुकी है। 2021 में चेन्नई से फाइनल हारने के बाद टीम 2022 और 2023 में प्लेऑफ भी नहीं खेल पाई थी।
ऐसे में सवाल उठता है कि कोलकाता ने इस बार ऐसा क्या अलग किया, जिससे वो चैंपियन बन गई। इसके पीछे 9 अहम फैक्टर नजर आते हैं। जानते हैं कोलकाता का विनिंग फॉर्मूला…
- गंभीर ने दिया लाइसेंस टु किल
कोलकाता ने इस सीजन के लिए अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को मेंटर बनाने का फैसला किया। बताया जाता है कि टीम के ओनर शाहरुख खान ने गंभीर के सामने ब्लैंक चेक रख दिया था और अगले 10 साल के लिए मेंटरशिप ऑफर कर दी। गंभीर इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे। वे कोलकाता से जुड़े और आते ही टीम का कायापलट कर दिया।
गंभीर ने अपने खिलाड़ियों को लाइसेंस टु किल दिया। यानी ग्राउंड पर जाओ और खुद को एक्सप्रेस करो। इसका एग्जाम्पल सुनील नरेन है। 7वें-8वें नंबर पर आने वाले सुनील नरेन ने इस सीजन ओपनिंग की और कुछ मौकों पर फेल होने के बावजूद उन्हें मौके मिलते रहे।
- आउटस्टैंडिंग स्टार्क
2015 का फाइनल और मेलबर्न के स्टेडियम में 4 फिफ्टी लगा चुके तूफानी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम क्रीज पर। गेंद मिचेल स्टार्क के हाथ में। ब्रैंडन को पहली ही गेंद पर मिचेल ने बोल्ड कर दिया। टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं थी, लेकिन फाइनल तक 22 विकेट झोली में थे।ऐसा ही स्टार्क ने IPL 2024 में किया। क्वालिफायर-1 की दूसरी गेंद पर ट्रैविस हेड को बोल्ड किया। पावर-प्ले में 3 विकेट लिए। इसके बाद फाइनल में 5वीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को बोल्ड किया। ये एक ड्रीम स्विंग डिलिवरी थी। स्टार्क ने बताया कि 24.75 करोड़ की बोली लगाकर कोलकाता ने उन्हें क्यों खरीदा।
- आक्रामक बैटिंग अप्रोच
कोलकाता की टीम इस सीजन सबसे आक्रामक बैटिंग करने वाली टीमों में शामिल रही। कोलकाता ने सीजन में पावर-प्ले में 7 बार 70 से ज्यादा रन बनाए। टीम ने इस साल 7 मैचों में 200+ का स्कोर भी बनाया।
टीम के 6 बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट 150+ के रहे। 2024 में कोलकाता के बल्लेबाजों ने 45% अटैकिंग शॉट्स खेले। 2022 में टीम ने 41.08% और 2023 में 41% अटैकिंग शॉट्स खेले। हैदराबाद के लिए ये अप्रोच नई थी, लेकिन कोलकाता के लिए नहीं, क्योंकि वो पिछले 2 सीजन भी अटैक ही कर रही थी।
इस अप्रोच में अगर उन्हें शुरुआती झटके लगे तो श्रेयस और वेंकटेश जैसे बल्लेबाज मिडिल ओवर्स में शॉक ऑब्जर्वर का काम करते रहे। श्रेयस अय्यर पूरे सीजन चेज करते हुए आउट नहीं हुए हैं।