आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में काजोल ने अंजली और रानी मुखर्जी ने टीना का किरदार निभाया था। मगर शुरुआत में टीना का रोल काजोल प्ले करना चाहती थीं। इस रोल के लिए उनके और फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर में बहस भी हो गई थी। इसके बाद भी करण अपने फैसले पर डटे रहे और उन्होंने रानी को ही टीना का रोल दिया। इस बात का खुलासा खुद काजोल ने हालिया इंटरव्यू में किया है।
टीना के रोल के लिए 45 मिनट करण से लड़ी थीं काजोल
नेटफ्लिक्स के राउंड टेबल के दौरान काजोल ने कहा- मैंने ‘कुछ कुछ होता है’ में लड़ाई की थी। मेरी लड़ाई करण जौहर से हुई थी। मैं फिल्म में टीना का रोल प्ले करना चाहती थी और करण का कहना था- नहीं, तुम्हें अंजली का रोल करना है। इस पर मैंने कहा था- पर मैं टीना का रोल ही करना चाहती हूं। आपको नहीं पता कि मैं टीना के रोल में क्या कर सकती हूं। मेरी ये बात सुनकर करण ने मुझे चुप करा दिया था। मैंने 45 मिनट तक करण से लड़ाई की थी लेकिन उन्होंने बार-बार मना कर दिया।
इस राउंड टेबल में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मौजूद थे, जिन्होंने फिल्म की तारीफ में कहा कि वो फिल्म से बहुत खुश थे।
क्या थी फिल्म की कहानी?
फिल्म में काजोल अंजली के रोल में दिखी थीं, जो अपने बेस्ट फ्रेंड राहुल (शाहरुख खान) को पसंद करती है। वहीं राहुल को कॉलेज में आई नई लड़की टीना (रानी मुखर्जी) से प्यार हो जाता है। लास्ट में वो टीना से शादी कर लेता है। इस बात से दुखी होकर अंजली काॅलेज छोड़कर अपने घर वापस चली जाती है। बाद में टीना की मौत के बाद अंजली से राहुल शादी कर लेता है।
पहले टीना का रोल ट्विंकल खन्ना को ऑफर किया गया था
पहले फिल्म में टीना यानी रानी मुखर्जी का कैरेक्टर ट्विंकल खन्ना को ध्यान में रखकर लिखा गया था। लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। इसके बाद ये रोल कई एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ और आखिरी में इस रोल के लिए रानी मुखर्जी फाइनल हुईं।
वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी की उम्र मात्र 19 साल थी। रानी की आवाज भारी होने की वजह से करण चाहते थे उनकी आवाज डब हो लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म में रानी ने डायलॉग्स खुद ही बोले थे।
10 करोड़ में बनी फिल्म ने 91.09 करोड़ का कलेक्शन किया था
16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का रन टाइम 185 मिनट का था। 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 91.09 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म को डायरेक्ट करण जौहर और प्रोड्यूस उनके पिता यश जौहर ने किया था।