आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। मंगलवार को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया। 223 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम ने आखिरी 2 ओवर में 43 रन बनाकर जीत हासिल की।

इस मुकाबले में 2 शतक देखने को मिले। एक भारतीय ओपनर ऋतुराज गायवाड और दूसरा ऑस्ट्रेलियाई बैटर ग्लेन मैक्सवेल ने जमाया। दोनों ने बाउंड्री से सैकड़ा पूरा किया। कुछ ऐसे ही रोमांचक मोमेंट्स मैच में देखने को मिले।

  1. गायकवाड ने सिक्स से पूरा किया शतक

ऋतुराज गायकवाड ने सिक्स लगाकर अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाया। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में गायकवाड 96 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। आखिरी ओवर में मैक्सवेल गेंदबाजी करने उतरे। ओवर की पहली ही बॉल पर शॉर्ट पिच डिलिवरी पर गायकवाड ने डीप मिडविकेट की ओर शॉट खेला और सिक्स जमा दिया।

  1. बिश्नोई ने इंग्लिस को बोल्ड किया

रवि बिश्नोई ने जोश इंग्लिस को बोल्ड कर दिया। 7वें ओवर में रवि बिश्नोई को गेंद मिली। बिश्नोई ने इस ओवर की दूसरी बॉल पर गुड लेंथ पर डाली और गुगली डिलिवरी फेंकी। इंग्लिस इसे पढ़ नहीं सके और डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन जोश इसे पढ़ नहीं सके और बोल्ड हो गए।

  1. सूर्या ने ड्रॉप किया वेड का कैच

18वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा। 18वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे। कृष्णा ने ओवर की चौथी बॉल पर स्लो बॉल फेंकी। इस पर मैक्सवेल ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। फील्डिंग पर तैनात सूर्यकुमार यादव ने कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई।

  1. ईशान की 2 गलती पर भारत को मिली नो-बॉल

मैच के 19वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद को नो-बॉल करार कर दिया गया, लेकिन इसमें बॉलर की कोई गलती नहीं थी। ईशान किशन की लापरवाही के कारण भारत को नो-बॉल दी गई।

ओवर की चौथी बॉल पर ईशान किशन ने मैथ्यू वेड की स्टंपिंग की अपील की। वेड की संभावित स्टंप के रिव्यू के दौरान, तीसरे अंपायर ने फुटेज में देखा कि, बॉल के दौरान भारत के विकेटकीपर इशान किशन के ग्लव्स का का छोटा-सा हिस्सा विकेट के आगे था। रिप्ले देखने के बाद अंपायर ने नो-बॉल का फैसला सुनाया।

क्रिकेट के नियम 27.3.1 के मुताबिक, गेंदबाज के रनअप की शुरुआत से ही विकेटकीपर को स्टंप्स के पीछे रहना होगा। विकेटकीपर तब तक स्टंप्स के पीछे रहेगा, जब तक बॉलर की गेंद बैटर के बल्ले से न छू जाए या विकेट को पार कर ले, या स्ट्राइकर रन लेने का प्रयास करे।

रूल 27.3.2 के मुताबिक, यदि विकेटकीपर इस नियम का उल्लंघन करता है, तो अंपायर इसे नॉ-बॉल देगा।

  1. ईशान की गलती से बाय में गया चौका, मैच पलटा

19वें ओवर में एक गलती करने के बाद आखिरी बॉल पर ईशान ने फिर भूल कर दी। ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल रिवर्स स्कूप लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद लेग साइड की दिशा में थी, जिसे किशन रोकना में नाकाम रहे। इससे ऑस्ट्रेलिया के खाते में अतिरिक्त 4 रन आए और अक्षर के ओवर में 22 रन आए।

इस महंगे ओवर में मैच का रुख पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की ओर कर दिया। अब 12 बॉल में 46 रन से ऑस्ट्रेलिया को 6 बॉल में 21 रन की जरूरत थी।