मुंबई । कियारा आडवाणी बी-टाउन की मशहूर अभिनेत्री में से एक हैं। कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ है। साल 2014 में फिल्म फुग्ली से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इसके अलावा कियारा ने ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्यूज’ ‘शेरशाह’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।
फिल्म ‘कबीर सिंह में एक सीन की वजह से कियारा खूब सुर्खियों में रहीं। इसके बारे में कियारा ने एक टीवी शो पर बताया था। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के करियर की हिट फिल्म थी। इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया थो एक सीन को लेकर खूब बवाल भी मचा था। समाज के एक तबके ने इसपर आपत्ति जाहिर की थी कि फिल्म में कियारा आडवाणी पर शाहिद कपूर ने हाथ उठाया था।
साल 2021 में कियारा ने माना था कि जो फिल्म में हुआ वह ठीक नहीं था। हम सभी को इसका एहसास है, लेकिन कुछ दर्शकों को लगा कि ये फिल्म केवल एक थप्पड़ को लेकर ही थी। उन्होंने उसके बाद के नतीजों को नहीं देखा। कबीर के लिए कुछ भी काम नहीं आया और प्रीती (कियारा) ने उसे छोड़ दिया। वह पछताया और फिर वापस आया। लेकिन लोगों ने इस फिल्म को सिर्फ एक थप्पड़ के तौर पर देखा इससे मेरा दिल टूट गया। तमाम लोगों ने सिर्फ एक थप्पड़ पर ही फोकस किया। बता दें कि कबीर को एक गुस्से वाले इंसान के तौर पर दिखाया गया था। तमाम आलोचनाओं के बावजूद फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।