नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी किआ सेल्टॉस निकट भविष्य में 7 सीटर अवतार में आने की तैयारी में है। किआ सेल्टॉस 7 सीटर का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस समेत कई 7 सीटर एसयूवी से होगा।किआ मोटर्स भारत में 7 सीटर कारों की डिमांड बढ़ते देख किआ कारेन्स के बाद अब किआ सेल्टॉस 7 सीटर भी लॉन्च कर सकती है।
बीते दिनों किआ सेल्टॉस 7 सीटर वेरिएंट की एक प्रोटोटाइप इमेज सामने आई थी, जिसमें पता चलता है कि इसका फ्रंट और रियर लुक काफी हद तक मौजूदा 5 सीटर किआ सेल्टॉस की तरह ही होगा। हालांकि, इसमें केबिन स्पेस ज्यादा होगा और यह थर्ड रो के साथ आएगी।
अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी किआ सेल्टॉल का व्हीलबेस ज्यादा होगा। बाद बाकी 7 सीटर किआ सेल्टॉस का इंटीरियर काफी बेहतरीन होगा और इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, वेंटिलेटेड सीट्स, बोस कंपनी के 8 स्पीकर, 8-वे पावर ड्राइवर सीट और पावर सनरूफ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
किआ मोटर्स अपनी अपकमिंग 7 सीटर किआ सेल्टॉस को 13 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च कर सकती है।किआ सेल्टॉस 7 सीटर के संभावित इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 115 पीएस तक की पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ ही 159 पीएस तक की पावर और 191 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।