मुंबई ।  जानीमानी एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा एवं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ डेब्यू की तैयारी में जुटे हैं। बताया जा रही है कि यह फिल्म जोया अख्तर बना रही हैं, जो कि ‘आर्चीज़’ का अडॉप्शन है।

हालांकि, फिल्म को लेकर जहां अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है, बोनी कपूर ने खुशी के बॉलीवुड डेब्यू की तरफ इशारा किया है। बोनी कपूर ने कहा, ‘वह अपनी फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू करने जा रही हैं। इससे ज्यादा और कुछ नहीं कह सकता।

‘ आपको जल्द ही इस बारे में और जानकारियां मिलेंगी।’ बोनी पहले भी कह चुके हैं कि जान्हवी की तरह खुशी कपूर भी ऐक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। सोशल मीडिया पर खुशी काफी ऐक्टिव हैं और उनकी प्रजेंस भी काफी स्ट्रॉन्ग है। अगस्त्या नंदा के साथ खुशी की डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।