रायपुर,। खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (KISCE) बहतराई बिलासपुर में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा 20 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। पद के लिए अर्हता रखने वाले आवेदक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विज्ञापित पदों हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप इस वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। आवेदन पूर्ण रूप से भरकर 20 अगस्त शाम 5:30 बजे तक संचालनालय की ई-मेल आई डी dir-sportsyw.cg@gov.in पर प्रेषित किया जा सकता है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।