सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर अब छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने में आर्थिक कठिनाई आड़े नहीं आएगी। राज्य शासन ने खिलाड़ियों को ओलंपिक, एशियाड, राष्ट्रमंडल और विश्व कप जैसे बड़े खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए अधिकतम 3 लाख रुपये तक की सहायता देने का निर्णय लिया है।

इस सहायता योजना को क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लागू किया गया है। योजना के तहत खिलाड़ियों को चयन पत्र, यात्रा टिकट और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिनके आधार पर यात्रा व्यय की गणना कर सहायता राशि प्रदान की जाएगी। अनुदान के प्रकरणों पर प्रभारी मंत्री की अनुसंशा और कलेक्टर की स्वीकृति आवश्यक होगी।

खेल संचालक तनुजा सलाम ने बताया कि इस योजना के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इस योजना के अंतर्गत 6 बिंदुओं को प्राथमिकता दी गई है, जिनमें खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, खेल प्रतिभाओं की पहचान, खेल क्लबों को आर्थिक सहयोग, पारंपरिक खेलों को बढ़ावा, स्टेडियम व इंडोर हॉल का निर्माण तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन शामिल हैं।

खेल क्लबों को 5 लाख तक की सहायता और उपकरणों की स्वीकृति संचालनालय स्तर पर की जाएगी, जबकि स्टेडियम निर्माण के प्रस्ताव जिला कलेक्टर की अनुशंसा से विभाग द्वारा स्वीकृत किए जाएंगे।

यह पहल राज्य के उभरते खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सशक्त बनाएगी।

#विष्णुदेवसाय #खिलाड़ीसमर्थन #अंतरराष्ट्रीयखेल #खेलसहायता #छत्तीसगढ़खेलनीति #खेलप्रोत्साहन