सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आगामी बजट सत्र 2025 से पहले अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पारंपरिक ‘खीर समारोह’ में भाग लिया। यह आयोजन राजधानी के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ, जिसमें कई वरिष्ठ मंत्री, विधायक और अधिकारी शामिल हुए।
खीर समारोह का उद्देश्य सदन के आगामी सत्र से पहले सभी नेताओं के बीच सौहार्द, संवाद और सहयोग की भावना को प्रबल करना है। यह परंपरा दिल्ली में लंबे समय से चली आ रही है, जिसे राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मौके पर कहा,
“हमारे लिए यह आयोजन केवल एक पारंपरिक रस्म नहीं, बल्कि एकता, समर्पण और साझा उत्तरदायित्व का प्रतीक है। बजट सत्र में हम दिल्लीवासियों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देंगे।”
समारोह में कई अहम मुद्दों पर गैर-औपचारिक चर्चा भी हुई, जिसमें बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, जल प्रबंधन और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संभावित घोषणाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में परंपरागत व्यंजनों के साथ विशेष खीर भी परोसी गई, जो भारतीय संस्कृति में शुभता और मीठे संबंधों का प्रतीक मानी जाती है।
दिल्ली सरकार के इस सांस्कृतिक एवं राजनीतिक समागम को आगामी बजट सत्र की सकारात्मक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
#रेखा_गुप्ता #खीर_समारोह #दिल्ली_बजट #मुख्यमंत्री #राजनीति_समाचार