सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: खजराना गणेश मंदिर का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। इस नए प्रोजेक्ट के तहत मंदिर परिसर का विस्तार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसमें 20 करोड़ रुपए से अधिक की लागत का अनुमान है। वर्तमान में 8.5 एकड़ में फैले इस मंदिर परिसर को 18 एकड़ और जोड़कर 26.5 एकड़ तक विस्तारित किया जाएगा। यह काम सिंहस्थ-2028 के पहले पूरा किया जाएगा।

महाकाल की तर्ज पर बड़ा मंडप बनेगा:** इस मास्टर प्लान के अनुसार मंदिर के पुराने स्वरूप से बिना छेड़छाड़ किए नागर शैली में निर्माण कार्य किया जाएगा। उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर यहाँ एक भव्य मंडप बनेगा। साथ ही, मंदिर में अन्न क्षेत्र, पार्किंग, और छायादार पेड़ों के साथ नई सुविधाएँ जोड़ी जाएंगी। प्रोजेक्ट को कलेक्टर आशीष सिंह और मंदिर प्रबंध समिति की प्रारंभिक मंजूरी मिल चुकी है।

विशेष सुविधाएं होंगी उपलब्ध:** मंदिर प्रांगण में 10,000 वर्ग फीट पर सुविधा केंद्र बनाया जाएगा, जिसमें क्लॉक रूम, विश्राम गृह, फीडिंग रूम, और प्राथमिक उपचार कक्ष होंगे। मंदिर के आगे एक विशाल भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है, जहाँ रैंप बनाया जाएगा ताकि दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चे आसानी से मंदिर में प्रवेश कर सकें। प्रसाद दुकानों के ऊपर भी शेड का निर्माण किया जाएगा, जो भक्तों को बारिश और धूप से बचाएगा।

20 करोड़ का अनुमानित खर्च:** मंदिर के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है। यह राशि मंदिर में आने वाले दान और भक्तों के सहयोग से जुटाई जाएगी। इस पर अंतिम निर्णय प्रबंध समिति की अगली बैठक में लिया जाएगा। जिला प्रशासन ने एक्सपर्ट्स की मदद से यह प्लान तैयार किया है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा और लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे।