मुंबई । साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल को रिलीज हो गई। फिल्म की रिलीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। जिसका प्रूफ आपको फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता लगेगा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर ली है। बता दें कि भले ही ये कन्नड़ स्टार की फिल्म थी, लेकिन फिर भी फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया। पहले ही दिन फिल्म ने सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ की कमाई कर ली। बता दें कि अब तक इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री में किसी ने 60 करोड़ की कमाई नहीं की है।

आंध्र बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सिनेमा इतिहास में किसी भी फिल्म ने भारत में ‘साउथ को छोड़कर’ 60 करोड़ का कलेक्शन नहीं किया है। केजीएफ 2 ने सिर्फ हिंदी बेल्ट पर 61 करोड़ की कमाई की। इससे पहले बाहुबली 2 ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 58 करोड़ की कमाई की थी।