सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : “हम जैसा सोचते हैं वैसी ही घटनाएं हमारे जीवन मे होती रहतीं हैं सदैव सकारात्मक सोचें ,समस्यायों से घबराना नहीं बल्कि उनके समाधान ढूंढने के प्रयास करने चाहिए” उक्त उदगार विषय विशेषज्ञ रजनीश जैन ने बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में आयोजित “उमंग”कार्यक्रम में व्यक्त किए |
उच्च शिक्षा विभाग के हेल्थ और वेलनेस अभियान ” उमंग”के अंतर्गत भेल कालेज में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता के लिए विषय विशेषज्ञ रजनीश जैन सेवानिवृत प्राध्यापक शासकीय मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय जबलपुर का व्याख्यान आयोजित किया गया ! जिसमें जैन ने कहा कि हमारे जीवन में जैसा हम सोचते हैं वैसी घटनाएं घटित होने लगतीं हैं इसलिए सदैव सकारात्मक सोच रखना ही जीवन की सफलता है |


समस्यायों का क्रम हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं इनसे घबराना नही बल्कि इनके समाधान खोजने चाहिए. विद्यार्थी जीवन अनेक चुनौतियों से भरा होता है ,कई समस्याएं भी होतीं हैं लेकिन सभी समस्याओं के समाधान भी अवश्य होते हैं इसलिए हमेशा मानसिक रुप से सुदृढ़ रह कर समस्याओं का निराकरण करें.कोई भी समस्या एसी नही होती जिसका समाधान न हो. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य संजय जैन ने अपने उदबोधन में बताया कि महाविद्यालय में प्रति सोमवार दोपहर 12बजे से किसी भी प्रकार की मानसिक, व्यक्तिगत, परिवारिक ,शैक्षणिक या अन्य समस्यायों के निराकरण के लिए डा.राजनीश जैन द्वारा निशुल्क परामर्श उपलब्ध रहेगा जिससे छात्र -छात्राएं,अभिवावक स्टाफ, एलमनाय और स्थानीय रहवासी भी लाभान्वित हो सकते हैं .कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी सुषमा तिवारी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राएं,प्राध्यापकगण तथा एलमनाय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे |

#सफलताकीकुंजी #सकारात्मकसोच #डॉरजनीशजैन #प्रेरणादायकविचार #मोटिवेशन #जीवनप्रबंधन #आत्मविकास