आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केरला स्टोरी के बाद इस फिल्म के मेकर्स एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाता सीधे छत्तीसगढ़ से है। फिल्म का नाम है बस्तर द नक्सल स्टोरी। विपुल शाह ये फिल्म बना रहे हैं। मुंबई में इस फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट शूट किया गया। इस सीन में एक्ट्रेस अदा शर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिसर बनी दिखाई दे रही हैं। बस्तर को लेकर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक डायलॉग भी बोला।
डायलॉग में अदा नक्सल समस्या को भारत पाकिस्तान युद्ध से भी बड़ी समस्या बता रही हैं। डायलॉग में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने कहा है कि भारत पाकिस्तान युद्ध में लगभग 8000 जबकि नक्सल हिंसा में 15000 जवान शहीद हुए हैं। इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि देश के टुकड़े करने की साजिश का सेंटर है बस्तर। फिल्म में अदा शर्मा बस्तर रेंज की IG बनी हैं, उनके किरदार का नाम है नीरजा माधवन ।
कॉम्बैट ड्रेस में आईं नजर
अदा शर्मा का लुक इस फिल्म में छत्तीसगढ़ पुलिस की IPS ऑफिसर का होगा। बस्तर में पोस्टेड अफसर होने की वजह से अदा शर्मा कॉम्बैट यूनिफॉर्म (लड़ाई के लिए तैयार की गई वर्दी) सिर पर कमांडोज की तरह बंडाना बांधे, ब्लैक टी शर्ट में दिखाई गई हैं।
खतरनाक मुद्दे पर फिल्म
फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने मीडिया से कहा है- हम एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसकी शुरुआत की है। जैसे केरला और सेंसेटिव सब्जेक्ट आई ओपनिंग बहुत ही खतरनाक सब्जेक्ट है। मेरी उम्मीद है कि लोग केरला स्टोरी की तरह इसे पसंद की है। ये देश का इम्पॉर्टेंट सब्जेक्ट है। लिखने पर काफी मेहनत की है। फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने कहा है कि ये फिल्म लोगों को पसंद आएगी। कुछ महीनों का इंतजार रहेगा।
अर्बन नक्सल को टारगेट करेगी फिल्म
फिल्म के मुहूर्त शॉट के दौरान जिस तरह के डायलॉग एक्ट्रेस अदा शर्मा से बुलवाए गए वह फिल्म के प्लॉट को लेकर काफी कुछ बयां करता है। अदा शर्मा डायलॉग में शहरों में बैठकर नक्सलियों को समर्थन देने वाले लोगों का भी जिक्र करती दिखीं।
माना जा रहा है कि यह फिल्म लेफ्ट की विचारधारा रखने वाले उन बुद्धिजीवियों को भी टारगेट करेगी जो नक्सलियों को लेकर सॉफ्ट हार्टेड हैं। छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सल हमलों को भी इस फिल्म में दिखाया जा सकता है।
बस्तर आ सकती है टीम
फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में की जा रही है। सूत्रों की माने तो बस्तर द नक्सल स्टोरी फिल्म के कुछ शॉट के लिए मुंबई से टीम बस्तर भी आ सकती है । हालांकि प्रोडक्शन हाउस की ओर से इसे लेकर पुष्टि नहीं की गई।