सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / छिंदवाड़ा: आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में आमजनों को अधिक से अधिक मतदान करने के उद्देश्य से केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय छिन्दवाड़ा द्वारा परासिया विकासखंड के ग्राम पंचायत अम्बाडा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम में प्रचार अधिकारी राम सहाय प्रजापति ने बताया की आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में मतदान के प्रतिशत को बढ़ने के उद्देश्य से विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजनों को जागरूक किया जा रहा है |
आयोजन के इस कड़ी में रंगोली, कुर्सी दौड़, प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं सहित रैली, चित्र प्रदर्शनी और संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया | उन्होंने बताया की हर मतदाताओं को यह अवगत कराये की यदि मतदाता के पास अपनी वोटर आई डी समय पर उपलब्ध न होने की स्थिति मे 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रो मे कोई एक लेकर मतदाता मतदान कर सकते |
इस अवसर पर समाज सेवी श्यामल राव ने उपस्थित युवाओं को लोकतंत्र मे मतदान करने के महत्व को समझाते हुए कहा की आपका एक मत भी अच्छी सरकार बनाने में आपका योगदान हो सकता है | इस अवसर पर एनवायके के अधिकारी के के उरमलिया ने बताया की हमे एक अच्छी सरकार को बनाने के लिए हर मतदाता आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव मे बिना लोभ, लालच, भय के अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं |
वही पोलिंग बूथ पर उपयोग की जाने वाली ई वी एम मशीन का प्रयोग किस तरह से किया जाना है उक्त प्रक्रिया से ग्रामीणों को पोस्टर के माध्यम से अवगत कराया । कार्यक्रम में अशोक मिश्रा, संजीव भावरकर, शंकर राम प्रजापति, मनोहर प्रजापति ने उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता सम्बन्धी जानकारी प्रदान की |
कार्यक्रम में प्रचार अधिकारी राम सहाय प्रजापति द्वारा रोचक तरीके से मतदान से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया | जिसके सही जवाब देने वालों एवं अन्य प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को विभाग की ओर से अतिथियों के हस्ते पुरुस्कृत किया गया | कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, युवावर्ग, महिलाएं, स्वसहायता समूह के सदस्य एवं नव मतदातागण शामिल हुए | आयोजन उपरांत उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मतदाता जनजागरूकता रैली को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्राम भ्रमण के लिए रवाना किया गया | इस अवसर पर उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया |