सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय भूमि जल बोर्ड उत्तर मध्य क्षेत्र भोपाल में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का मंगलवार को आयोजन किया गया l कार्यक्रम में राजभाषा अधिकारी पैसीनी पटेल वैज्ञानिक -‘स’ तथा केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए l कार्यक्रम का संचालन शुभी मिश्रा द्वारा किया गया। जिसमें राजभाषा अधिकारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पौधा भेंट कर किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कपिल कुमार भार्गव ( संस्कृत अध्यापक केंद्रीय विद्यालय क्र.1, भोपाल) ने सभा को राजभाषा हिंदी का महत्व और उसकी उपयोगिता विस्तार से समझाई। और यह भी बताया कि हम हिंदी भाषा को कार्यालय के दैनिक कार्यों में कैसे आसानी से प्रयोग कर सकते हैं l

वहीं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने सवाल पेश किए और राजभाषा हिंदी के विषय में विस्तार से बढ़-चढ़कर चर्चाएं की। अंत में मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।