सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत परिसर निदेशक रमाकांत पाण्डेय के निर्देशन, एनएसएस समिति के अध्यक्ष प्रो.नीलाभ तिवारी के मार्गदर्शन, नोडल अधिकारी अशोक कुमार कछवाह के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया |
उक्त रैली में कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार वर्मा, नाट्य विभाग के। आचार्य आयुष दीक्षित, सहित परिसर के कैंपस एंबेसडर चंद्रकांत चौबे, निर्जला कुमारी, अमित चौबे,एनएसएस स्वयंसेवक प्रेम मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, आदर्श चौबे,वैष्णवी यादव, जन्मेजय पाण्डेय, खुशबू जैन,यशवंत कुमार, अभिषेक रिछारिया ,अमित कुमार, शिवम द्विवेदी, यतीन्द्र तिवारी,आयुष दुबे, अनुज दुबे, अभय दुबे, प्रज्ञा परिणीता दास, शक्ति गौतम, आनंद तंवर,अंबिका राणा, मधुस्मिता राणा, पूजा दास, मधुस्मीता राऊत, सीमा दास, रोहित भार्गव सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।