सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत एक छात्र एक पेड़ अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत आज लगभग 100 से अधिक पौधे छात्र-छात्राओं के एवं प्राध्यापकों कर्मचारियों को वितरित किए गए एवं परिसर द्वारा इस अभियान अंतर्गत परिसर द्वारा भोपाल के विभिन्न विद्यालयों सहित रापड़िया लहरपुर दीवानगंज आदि स्थानों पर भी लगभग 500 पौधों का रोपण किया जाएगा एवं उनका संरक्षण एवं देखभाल की जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं को दी जाएगी

A Tree in the Name of Mother” Campaign by Central Sanskrit University, Bhopal Campus

उक्त अभियान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास बरखेड़ी एवम भोपाल परिसर के डायरेक्टर प्रो. रमाकांत पांडे के मार्गदर्शन अभियान के संयोजक डॉ.राकेश कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया कार्यक्रम में परिसर के प्रो.सुबोध शर्मा, प्रो.भारत भूषण, मिश्र, प्रो.प्रदीप पांडेय, प्रो. अशोक कछवाह,डॉ.नरेश पाण्डेय, डॉ.कृपाशंकर शर्मा, डॉ सुभाष चन्द्र,सहित आयोजन समिति के सदस्य प्रताप, डॉ.विवेक सिंह,डॉ.अर्चना चौहान, डॉ गोकुलानंद तिवारी, डॉ ललित मोहन पनतोला डॉ. रविंद्र प्रसाद उनियाल, डॉ आशीष चौधरी, सुश्री श्रावणी पांडे, डॉ. महिमा तिवारी, डॉ.रजनी वीजी, डॉ.रजनी, डॉ.रागिनी शर्मा, डॉ,रागिनी शर्मा, आशीष पचौरी, डॉ.अनूप मिश्रा, सुमित सक्सेना, वामदेव मिश्र, आशु, डॉ.मंजू सिंह सहित एनएसएस के स्वयंसेवक आशुतोष मिश्रा, चंद्रकांत चौबे, अमित कुमार, जैनेंद्र मिश्र,योगेंद्र भार्गव, अंकुर पाण्डेय अर्पित पयासी, जय नागर, प्रियांस पोरवाल,शक्ति गौतम, दीपिका कौशल,पूजा बड़े, सुरेखा, आर्यन, अन्वेष सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

A Tree in the Name of Mother” Campaign by Central Sanskrit University, Bhopal Campus