सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में 14 अगस्त से 20 अगस्त तक “संस्कृत सप्ताह समारोह” आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में संस्कृत सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों जैसे भाषण स्पर्धा, वेदपाठ, गीता पाठ,श्रावणी उपाकर्म आदि का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में पूर्वाहन 10 बजे आयोजित है। संपूर्ण आयोजन के संरक्षक प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी, कुलपति केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली है। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर निदेशक प्रो. रमाकांत पांडेय करेंगे।
कृपया इस सूचना को अपने प्रतिष्ठित समाचार माध्यम में स्थान दे एवं कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभा की गरिमा बढ़ाएँ।