सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुख्यालय के निर्देशानुसार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में प्राध्यापकों एवम छात्र छात्राओं ने नई दिल्ली से प्रसारित मुख्य कार्यक्रम में जुड़कर सहभागिता की, जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी एवं विभाग के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह जी ने राष्ट्र को संबोधित किया जिसमें सभी प्रतिभागियों को विज्ञान एवं विज्ञान उन्नति के बारे में जानने का अवसर मिला, साथ ही चंद्रयान की सफलता एवम भविष्य में इसरो द्वारा किए गए कार्यों को जानने का मौका मिला। इस अवसर पर परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो.सुबोध शर्मा प्रो.भारतभूषण मिश्र, प्रो.सनंदन त्रिपाठी,प्रो. सोमनाथ साहू,प्रो. नीलाभ तिवारी प्रो.अशोक कुमार कछवाह डॉ.प्रदीप कुमार पांडेय, डॉ.कृपाशंकर शर्मा, डॉ. दाताराम पाठक,कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश कुमार वर्मा, सह संयोजक डॉ. विवेक कुमार सिंह डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. अवनी शर्मा, डॉ.मंजू सिंह, शर्मा सहित परिसर के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक गण एवम बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने भागीदारी की।

Program organized on National Space Day at Central Sanskrit University, Bhopal