सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से प्रसाद ने शुक्रवार काे राजभवन में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की। दाेनाें के बीच सिक्किम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में खेल क्षेत्र की संभावनाओं चर्चा हुई।
राजभवन ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रसाद गुरुवार काे अपनी दो दिवसीय यात्रा पर सिक्किम पहुंचीं है। यहां उन्होंने 20 मार्च को राजधानी गंगटोक के पाल्जोर स्टेडियम में आयोजित 8वें पूर्वोत्तर युवा महोत्सव के समापन समारोह में भाग लिया। आज केन्द्रीय मंत्री प्रसाद ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर से भेंट की। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और राज्यपाल ने सिक्किम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में खेल क्षेत्र की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा की। राज्यपाल माथुर ने सिक्किम की प्रशंसा करते हुए बताया कि सिक्किम ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई एथलीट दिए हैं। उन्होंने राज्य के युवाओं की खेल भावना और प्रतिबद्धता की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि सिक्किम के युवाओं में खेलों के प्रति अपार उत्साह और जुनून है। विशेष रूप से, ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट तैयार करने की काफी क्षमता है।
#केंद्रीयखेलराज्यमंत्री #रक्षानिखिल #राज्यपालभेंट #शिष्टाचारभेंट #राजनीतिकसंपर्क