सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी सारा रहीम ने बेटी को जन्म दिया है। इस क्रिकेटर ने मंगलवार रात सोशल मीडिया में अपनी बेटी की फोटो पोस्ट की। इससे पहले, सारा ने 2022 में बेटे और 2019 में बेटी को जन्म दिया।
ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर मौजूद विलियमसन ने पत्नी और नए मेहमान के साथ तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा- ‘दुनिया में स्वागत है खूबसूरत लड़की। आपके सुरक्षित आगमन और आगे की रोमांचक यात्रा के लिए बहुत आभारी हूं।’
33 साल के विलियमसन ने टी-20 सीरीज के दौरान पैटर्नटी लीव ली थी और क्रिकेट से ब्रेक पर रहे। वे गुरुवार को शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं।
17 दिन पहले कोहली भी पिता बने थे
विलियमसन से 17 दिन पहले विराट कोहली दूसरी बार पिता बने थे। लंदन में विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया था। वे बेटे के जन्म के क्रिकेट से ब्रेक पर थे।
अगले महीने IPL-2024 में नजर आएंगे विलियमयन
केन 22 मार्च से भारत में होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में खेलते नजर आएंगे। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। पहला मुकाबला 29 फरवरी से वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन शतक जमाए
विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की चार पारियों में तीन शतक जमाए। वे 32 टेस्ट शतकों के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। विलियम्सन ने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
33 साल के विलियमसन टेस्ट में सबसे तेज 32 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने भी 32 शतक लगाए हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा 174 पारियों में किया था। रिकी पोंटिंग ने 176 पारियों में 32 शतक लगाए थे और वह तीसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 32वां शतक 179वीं पारी में लगाया था।