आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है। मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कन्फर्म किया है कि केएल राहुल ही टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगे।
केएस भरत के अलावा ईशान किशन भारतीय स्क्वाड में थे, लेकिन वे मेंटल हेल्थ ब्रेक पर चले गए और सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
वर्ल्ड कप की हार से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर द्रविड़ बोले – हम इसे भूला कर अब आगे बढ़ चुके हैं। इसे भुलाना होगा।
राहुल के पास कुछ अलग करने का मौका – द्रविड़
द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मैं इसे एक रोमांचक चुनौती के रूप में देखता हूं, उनके लिए निश्चित रूप से कुछ अलग करने का अवसर है। जाहिर है, ईशान के उपलब्ध नहीं होने के कारण यह मौका आया, हमारे पास चुनने के लिए कुछ कीपर थे और राहुल उनमें से एक है। हमने केएल राहुल से चर्चा की थी और वह बहुत आश्वस्त थे और इसे आगे बढ़ाने के इच्छुक थे।
द्रविड़ ने आगे कहा हम समझते है कि राहुल को टेस्ट में विकेटकीपिंग का अनुभव नहीं है, लेकिन वनडे क्रिकेट में राहुल नियमित रूप से विकेटकीपिंग कर रहे हैं।उन्होंने पिछले पांच से छह महीनों में अच्छी तैयारी की है, उन्होंने काफी कीपिंग की है।