बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हाल ही में लीड सितारे अक्षय, कटरीना और डायरेक्टर इस फिल्म का प्रमोशन करने सोनी चैनल के शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में पहुंचे थे।

शो में बातचीत के दौरान अक्षय ने बताया है कि वो पहले छोटे-मोटे काम किया करते थे फिर अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर से प्रेरित होकर उन्होंने एक्टिंग करियर शुरू किया था।

शो में बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि वो दिल्ली के कुंदन जूलरी शोरूम में बतौर सेल्समैन काम किया करते थे। इसके अलावा उन्होंने एक रेस्टोरेंट में टेबल जमाने का काम तक किया है।

उस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट की दीवार पर चार लोगों की तस्वीरें लगाई थी, जिनमें से एक अमिताभ बच्चन थे। उन्हीं से इंस्पायर होकर अक्षय ने पहले मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। अक्षय की ये प्रेरणादायक कहानी सुनकर बिग भी भी इमोशनल हो गए हैं।

बता दें कि सेल्समैन, रेस्टोरेंट बॉय और शेफ का काम कर चुके अक्षय के लुक के चलते उन्हें पहला मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिला था। इसके बाद उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड फिल्म मिली थी।