मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ कौशल परिवार की दुल्हन बन चुकी हैं। पूरा कौशल परिवार शादी के बाद से बेहद खुश है। ये बात हम खुद नहीं कह रहे हैं। कैटरीना कैफ के देवर यानी विक्की कौशल के भाई सनी कौशल  ने इस बात को खुद कबूल किया है।

उन्होंने बताया कि कैसे उनकी परजाई के आने के बाद घर का माहौल काफी खुशनुमा है। हाल ही में उन्होंने भाई विक्की कौशल और भाभी कैटरीना कैफ को लेकर खुलकर बात की।

सनी कौशल भी अपने भाई विक्की कौशल की तरह हैं, जो अपनी पसर्नल लाइफ को मीडिया के सामने लाने से बचते हैं। इस बातचीत के दौरान जब उनसे उनकी परजाई जी यानी भाभी कैटरीना के बारे में सवाल किया गया तो प्यारी सी मुस्कान के साथ उन्होंने भाभी कैट को लेकर पूछे गए सवालों को नाप तोलकर जवाब दिए। सनी ने भाभी कैटरीना कैफ के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि दोनों की इक्वेशन बहुत अच्छी है। वह बहुत अच्छी और पॉजिटिव पर्सन हैं।

वह हमारी फैमिली में एक पॉजिटिव एनर्जी की तरह आई हैं। परिवार में एक नए सदस्य का आना काफी सुखद एहसास है। वह काफी सिंपल हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने आगे ये भी खुलासा किया कि वो थोड़े अभिभूत थे, क्योंकि वह उन्हें पहले नहीं जानते थे। लेकिन आखिर में हर कोई इंसान ही है।सनी कौशल ने कैटरीना की पहली रसोई और उस दौरान बनाए गए हलवे की कहानी को बयां किया।

जब उनसे पूछा गया कि आपने कैट के हाथ का हलवा खाया था तो उन्होंने जवाब दिया और कहा, ‘हां मैंने खाया था। लेकिन तब मैं शहर में नहीं था पर मां ने मेरा लिए थोड़ा हलवा रखा दिया था, मैंने वापस आकर खाया जो काफी टेस्टी था।’ नुसरत भरूचा ने भी कैटरीना की काफी तारीफ की और बताया कि वह कितनी वॉर्म हैं।

उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि जब वह  इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं तब एक पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात कैट के साथ हुई थी। नुसरत ने कहा, ‘वह मुझे दूर से देख रही थीं और मैं भी उन्हें देख रही थी और दिल कह रहा था जैसे ओएमजी, कैटरीना सामने थीं और उन्होंने मुझे देखा और बुलाया, कहा- इधर आओ।

वह काफी वॉर्म है।’बता दें कि सनी कौशल  बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में लगे हैं। जल्द वह एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के साथ फिल्म ‘हुड़दंग’ में नजर आएगे। फिल्म में सनी कॉलेज स्टूडेंट के रोल में हैं, जो 90 के दशक में इलाहाबाद पर फिल्माई गई कहानी है।