आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : Ashish Nehra  prediction on Rinku Singh: भारत के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है जो फैन्स के बीच चर्चा बटोर रही है. दरअसल, रिंकू ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि वो मैच को फिनिश कर सकते हैं. यही कारण है कि फैन्स और कई पूर्व दिग्गज ने उन्हें भारत का नया फिनिशर करार दिया है. वहीं, आशीष नेहरा इस बात से थोड़ा नाखुश हैं. नेहरा ने कहा है कि रिंकू को सिर्फ फिनिशर के तौर पर खुद को नहीं देखना चाहिए. जीयो सिनेमा पर बात करते हुए नेहरा ने कहा है कि, “रिंकू एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप ऑर्डर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैं उन्हें जल्द ही वनडे में भी खेलते हुए देख रहा हूं.”

अपनी बात रखते हुए नेहरा ने कहा कि, “देखिए उसने मैच को फिनिश पहली बार नहीं किया है. हम लोग रिंकू का टीम में क्या किरदार है इसको लेकर लगातार बात कर रहे हैं. ना सिर्फ उसकी बल्लेबाजी बल्कि मैदान पर वह जिस अंदाज में नजर आता है, उसको लेकर हम बात करते हैं. उसके एटीट्यूड को देखकर यह पता लगता है कि वह टीम मैन है और हर एक डिपार्टमेंट में अपना 100 फीसदी देना चाहता है. भारतीय टीम का वह अब एक अहम खिलाड़ी हैं जो आगे जाकर भारत को कई मैच जीताने वाला है. हां हम टी-20 क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन कौन जानता है कि आगे जाकर वह वनडे में भी भारत के लिए कमाल का परफॉर्मेंस करें.”

भारत के पूर्व गेंदबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, मैं ‘फिनिशर’ शब्द का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं रहा हूं. आपका ओपनर भी फिनिशर हो सकता है, अगर वह शतक बनाता है तो वह खेल खत्म करके वापस आ सकता है. तो भी वह फिनिशर ही कहलाएगा. वहीं,  रिंकू सिंह की बात करें तो, वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऊपरी क्रम में भी खेल सकते हैं, मैं उन्हें आगे चलकर 50 ओवर के क्रिकेट में खेलते हुए देख सकता हूं. वह नंबर  4, . 5 या नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकता है. मैं ये भी चाहूंगा कि यदि किसी दिन भारत के शुरूआती विकेट जल्दी गिर जाते हैं और  भारतीय टीम के 5-6 ओवरों में 4 विकेट पर 40 रन ही हैं और उस समय रिंकू की बल्लेबाजी आती है. तो मैं चाहूंगा कि वहां से रिंकू भारत के लिए मैच फिनिश करें.

नेहरा जी ने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि रिंकू सिंह कोई भी भूमिका निभाने के लिए तैयार है, मुझे यकीनन भरोसा है कि वह खुद को फिनिशर के रूप में टैग नहीं करना चाहता..उसे खुद को ऐसा प्लेयर बनाना चाहिए जो हर एक परिस्थिति में भारत के लिए मैच फिनिश करें. “