आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हानिया आमिर भारत में ज्यादा फेमस नहीं हैं लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में वो सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। चल रहे ICC वर्ल्ड कप के दौरान ये अफवाहें जोरों पर हैं कि वो और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
एक दूसरे की तारीफ करने से शुरू हुई डेटिंग की अफवाह
बीते समय में, बाबर और हानिया दोनों ने इंटरव्यूज और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे की जमकर तारीफ की है, जिससे जुड़े कई वीडियोज सामने आए हैं। इसी बीच एक दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है कि जिसमें हानिया बाबर को खुद से भी प्यार कहते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं बाबर उनके साथ फिल्म में काम करने की इच्छा जता रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को किसी फैन ने एडिट किया है।
जाने क्यों कहा गया हानिया को पाकिस्तान की अनुष्का शर्मा?
इस वीडियो के सामने आने के बाद विराट और अनुष्का का एक डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसमें विराट के चेहरे को बाबर और अनुष्का चेहरे को हानिया के चेहरे से बदल दिया गया था। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस हानिया को पाकिस्तान की अनुष्का शर्मा कहने लगे थे। जाहिर है कि बाबर आजम और विराट कोहली की बैटिंग स्किल्स का कंपेरिजन किया जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक फैन ने ट्वीट किया था कि सिर्फ हानिया ही हैं, जो अनुष्का की बराबरी कर सकती हैं।
हानिया का एक्टिंग सफर कैसा रहा?
हानिया का जन्म 1997 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था। उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था। जब वो काॅलेज में थीं, तभी उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जानम के लिए ऑडिशन दिया था। फिर उन्होंने 19 साल की उम्र में इसी फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें बड़ी पहचान सीरीज तितली से मिली थी, जिसमें उन्होंने एक बेवफा महिला की भूमिका निभाई थी। फिर उन्हें ‘फिर वही मोहब्बत’ और ‘विसाल’ जैसे शोज में भी देखा गया था। उन्होंने ‘जबकि ना मालूम’, ‘अफराद 2’ और ‘परवाज’ जैसी हिट फिल्में भी दी हैं।
हालांकि उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट टीवी शो ‘मेरे हमसफर’ से आया, जिसने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। ये शो पाकिस्तान में TRP के मामले में टाॅप पर रहा था। पाकिस्तान समेत इसे भारत, बांग्लादेश और नेपाल में भी बड़े स्तर पर देखा गया है। हानिया इन दिनों शो ‘मुझे प्यार हुआ था’ में नजर आ रही हैं।