आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म योद्धा की नई रिलीज डेट जारी कर दी गई है। करण जौहर ने बताया है कि धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्म योद्धा 8 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। हालांकि इससे पहले ये 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म के प्रीपोन होने के साथ ही इसका सामना कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस से होगा, जो ठीक 8 दिसंबर को ही रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्में पिछले कई महीनों से रिलीज का इंतजार कर रही थीं।

करण जौहर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर योद्धा से जुड़ी अपडेट देते हुए लिखा है, ‘हम 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में लैंड करने के लिए तैयार हैं।’

कटरीना-विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस से होगा क्लैश

कटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस भी पहले 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, हालांकि मेकर्स इसे भी प्रीपोन कर 8 दिसंबर को रिलीज करने वाले हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर होने वाली है। देखना होगा इस क्लैश से किस फिल्म को फायदा मिलता है और किसे नुकसान।

दो बार पोस्टपोन हुई है फिल्म योद्धा

फिल्म योद्धा को सबसे पहले 7 जुलाई 2023 में रिलीज किया जाना था, हालांकि कुछ दिक्कतों के चलते फिल्म को टाल दिया गया। फिल्म की दूसरी रिलीज डेट 15 सितंबर थी, हालांकि फिल्म जवान से क्लैश रोकने के लिए फिल्म को फिर पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये फिल्म 8 दिसंबर को ही रिलीज होगी।

फिल्म को सागर अंबर और पुष्कर ओझा मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसे करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशी खन्ना लीड रोल में हैं।

थ्रिलर फिल्म मैरी क्रिसमस को बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके श्रीराम राघवन डायरेक्ट करने वाले हैं। रमेश तोरानी, जया तोरानी और संजय रोत्रे, गेवल गर्ग इसे टिप्स फिल्म के बैनर तले प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी बनाया गया है।

एक साल से टल रही है फिल्म मैरी क्रिसमस

फिल्म मैरी क्रिसमस को पिछले साल 2022 में क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज किया जाने वाले था, हालांकि मेकर्स ने रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस से होने वाले क्लैश को रोकने के लिए इसकी रिलीज रोक दी थी। रिलीज से पहले ही फिल्म मैरी क्रिसमस के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 60 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं।