सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:श्रावण मास पर सांवेर स्थित श्रीचारभुजा नाथ मंदिर में आयोजित रामकथा मास पारायण में रामजन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य पं. आनंद शुक्ला ने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान का जन्म समाज में बुराई को समाप्त कर अच्छाई की स्थापना के लिए होता है। कथा के बाद भोलेनाथ का पार्थिव शिवलिंग पूजन किया गया और 1100 बिल्व पत्रों से महिला मंडल ने भगवान भोलेनाथ का अर्चन किया। श्रावण अनुष्ठान का समापन 17 अगस्त को प्रदोष पर्व पर भंडारा प्रसादी के साथ होगा।