सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का हाल ही में रोड एक्सीडेंट हो गया था। हादसा काफी बड़ा था, जिसमें एक्ट्रेस को काफी चोट भी आई थी। अब एक्ट्रेस ने एक्सीडेंट के बाद की तस्वीरें शेयर की हैं, जिस दौरान चोट साफ करते हुए कई नैपकिन खून से सन गए थे।

कश्मीरा शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से खून की तस्वीरें दिखाते हुए लिखा है-

कश्मीरा की पोस्ट सामने आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग और उनके करीबी उनके लिए फिक्रमंद हो गए हैं। पूजा भट्ट ने कश्मीरा की पोस्ट में लिखा है, ओह लोर्ड। ये धरती पर क्या हो रहा है कैश। भरोसा है कि तुम्हारा अच्छी तरह ख्याल रखा जा रहा होगा।

कश्मीरा शाह की करीबी दोस्तों में से एक दीपशिखा नागपाल ने लिखा, क्या? प्लीज जल्दी वापस आओ। मुनीषा खाटवानी ने लिखा है, भगवान का शुक्र है कश्मीरा। एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने लिखा है, हे भगवान, ये काफी डरावना है। आशा है कि तुम अब ठीक हो।

एक्टर राजेश खट्टर ने कश्मीरा की पोस्ट में लिखा, हे भगवान, ये क्या हो गया कश्मीरा। आशा है सब ठीक है। अर्चना पूरन सिंह लिखती हैं, हे भगवान कैश, उम्मीद है कि अब सब कुछ ठीक होगा डियर।

कुछ समय पहले ही कश्मीरा शाह अपनी दोस्त की शादी अटेंड करने पहुंची थीं, जहां से उन्होंने मेहंदी सेरेमनी से वीडियो भी पोस्ट की थी।

कश्मीरा का एक्सीडेंट कहां और कैसे हुआ है, इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। करियर की बात करें तो कश्मीरा शाह हाल ही में पति कृष्णा अभिषेक के साथ रियलिटी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ का हिस्सा बनी थीं।

#कश्मीरा_शाह #रोड_एक्सीडेंट #मनोरंजन