आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कार्तिक आर्यन जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएंगे। इसी बीच एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देसी अंदाज में हेयरकट करवाते हुए दिखाई दिए।

‘कार्तिक आर्यन हेयरस्टाइल 3 रुपए में’

वीडियो में कार्तिक एक कुर्सी पर पेड़ के नीचे बैठे हुए हैं और एक शख्स उनके बाल काट रहा है। वहीं उनके बगल में एक बोर्ड भी टंगा हुआ है, जिसमें बाल कटवाने के प्राइस लिखे हैं। उसमे लिखा था- मिल्लू बार्बर, हेयरकट-5 रुपए, पेड़ के नीचे 7 रुपए, कार्तिक आर्यन हेयरस्टाइल 3 रुपए।’ लुक की बात करे तो उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना है।

फैंस को पसंद आया वीडियो

जैसे ही उन्होंने वीडियो शेयर किया तो फैंस के मजेदार लाइक्स और कमेंट्स आने लगे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा-लंबे बाल या छोटे बाल, हम आपको दोनों के साथ प्यार करते हैं। दूसरे ने लिखा- मिल्लु बार्बर हलके में ले रहा है चंदू को। वहीं तीसरे ने लिखा- इतना सस्ता है तो मैं भी करवाऊंगा कार्तिक आर्यन का हेयरस्टाइल।

रियल लाइफ पर बेस्ड है फिल्म की कहानी

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो इंडिया के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है। पेटकर ने 1972 में जर्मनी में हुए समर पैरालिम्पिक्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने 50 मीटर फ्री-स्टाइलिंग 37.33 सेकंड्स में पूरी करके रिकॉर्ड बनाया था।

अगले साल होगी रिलीज

फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। कार्तिक ने इस फिल्म के लिए काफी इंटेंस प्रिपरेशन की है। फिल्म के लिए वो फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहे हैं। पिछले महीने, टीम ने लंदन बेस्ड शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स इस फिल्म को अगले साल 14 जून को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

चंदू चैंपियन के अलावा, कार्तिक अगली बार अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म आशिकी 3 में दिखाई देंगे। इसके अलावा कार्तिक के पास हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया और भूल भुलैया 3 भी है।