आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर शेयर किया है, जिसमें वह कश्मीर की एक नदी में आइस बाथ लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ कार्तिक ने ये भी बताया की उन्होंने चंदू चैंपियन की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

शेयर किया एक्सपीरियंस

इस वीडियो में कार्तिक नदी के अंदर बर्फीले ठंडे पानी में ​​​​​​बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- नदी में पहली बार आइस बाथ के अनुभव के साथ एक पावर पैक्ड एक्शन शेड्यूल का समापन, वह भी कश्मीर में। #बकेटलिस्ट #रिकवरीमोड #चंदूचैंपियन।

फैंस ने की तारीफ

कार्तिक के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप ऐसे व्यक्ति हैं जो बर्फ के पानी का तापमान भी बढ़ा सकते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- शांत और ऊर्जावान जी कार्तिक। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा- अपने काम के प्रति आपका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है! इसे जारी रखो चैंपियन।

रियल लाइफ पर बेस्ड है ‘चंदू चैंपियन’

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो इंडिया के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है। पेटकर ने 1972 में जर्मनी में हुए समर पैरालिम्पिक्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने 50 मीटर फ्री-स्टाइलिंग 37.33 सेकंड्स में पूरी करके रिकॉर्ड बनाया था।

अगले साल होगी रिलीज

फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। कार्तिक ने इस फिल्म के लिए काफी इंटेंस प्रिपरेशन की है। फिल्म के लिए वो फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहे हैं। पिछले महीने, टीम ने लंदन बेस्ड शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स इस फिल्म को अगले साल 14 जून को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

चंदू चैंपियन के अलावा, कार्तिक अगली बार अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म आशिकी 3 में दिखाई देंगे। इसके अलावा कार्तिक के पास हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया और भूल भुलैया 3 भी है।