सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी 3’ फ्लोर पर आने से पहले ही मुश्किलों से घिर गई है। पहले तो फिल्म का नाम ‘आशिकी 3’ से बदलकर ‘तु है आशिकी’ कर दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ‘आशिकी 3’ (तू है आशिकी) 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘बसेरा’ की रीमेक होगी। फिल्म ‘बसेरा’ के फिल्ममेकर रमेश बहल थे। अब दिवगंत फिल्ममेकर के परिवार वालों ने टी सीरीज के नाम से नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से सवाल पूछा गया है।
बता दें, ‘आशिकी 3’ (तू है आशिकी) के डायरेक्टर अनुराग बसु हैं। जूम इंटरव्यू के अनुसार रमेश बहल के परिवार वालों ने इसलिए नोटिस दिया क्योंकि फिल्म बिना उनकी इजाजत के बनाई जा रही है।
नोटिस में क्या लिखा गया है
जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि ‘बसेरा’ का कोई प्लॉट, सीन, डायलॉग और कैरेक्टर बिना परमिशन यूज नहीं कर सकते। इस फिल्म के लीगल राइट्स हमारे पास हैं।
वहीं अब ‘तू है आशिकी’ की प्रोडक्शन टीम से जुड़े शख्स ने इसे अफवाह बताया। प्रोडक्शन टीम से जुड़े शख्स ने बताया- हम लोग बसेरा का रीमेक नहीं बनाने जा रहे हैं और ये बात पूरी तरह से बेसलेस और झूठ है। उन्होंने कहा- जल्द ही प्रोडक्शन टीम की तरफ नोटिस का जवाब दिया जाएगा।
क्या है ‘बसेरा’ की कहानी
‘बसेरा’ की कहानी दो ऐसे लोगों की है, जिनकी शादियां अलग-अलग लोगों से हुई थीं। लेकिन किसी ट्रैजेडी की वजह से उन्हें आपस में शादी करनी पड़ती है। कई साल एक-साथ बिताने के बाद उनका अतीत एक बार फिर से उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है। इस फिल्म में शशि कपूर, रेखा, राखी, राज किरण और पूनम ढिल्लौं जैसे एक्टर्स ने काम किया था।
इस फिल्म की रिमेक पहले ही तमिल और कन्नड़ में बनाई जा चुकी है। अब इसका हिंदी में रीमेक बनाने की बात सामने आ रही है।