मुंबई। परिणीति चोपड़ा मालदीव्स की ट्रिप के बाद अपनी आने वाली फिल्म के लिए नेपाल में हैं और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीरों को शेयर कर रही हैं। वहीं कार्तिक आर्यन भी इन दिनों पहाड़ की सुंदर वादियों से खूब तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। हाल ही में परिणीति को कॉपी करते हुए कार्तिक दिखे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कार्तिक से वजह पूछी तो उन्होंने उल्टा इल्जाम परिणीति पर लगा दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुईं तो लोगों ने कार्तिक को कॉपी कैट कहना शुरू कर दिया। परिणीति चोपड़ा इन दिनों नेपाल में अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव परिणीति अपने फैंस के लिए लगातार अपने तस्वीरों को नेपाल के पहाड़ों से शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने माउंट एवरेस्ट के सामने से अपनी कुछ लुभावनी तस्वीरें साझा की थी। इसके कुछ दिन बाद सेम पोज में कार्तिक आर्यन ने भी तस्वीरें शेयर की।
परिणीति पहाड़ों को देखते, हुए हंसते हुए और जमीन की ओर देखते हुए पोज कर रही थीं। ठीक ऐसे ही पोज कार्तिक ने भी किए हैं। परिणीति ने अपनी और कार्तिक की एक जैसी दिखने वाली तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, ‘मेरे कार्तिक आर्यन क्या बोलते हो?’ कार्तिक भी कहा फिर पीछे रहने वाले उन्होंने परिणीति की स्टोरी को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘परी मुझे कॉपी करना बंद कर दो।’ कार्तिक ने उल्टा इल्जाम लगाया को परिणीति ने जवाब में फिर लिखा, ‘गट्स।
मुझे डाइट माउंटेन से सुनना है कि किसने किसको कॉपी किया।’ दोनों सेलेब्स की यह फनी नोकझोंक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति फिल्म ऊंचाई’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन भी हैं। इससे पहले वह साइना नेहवाल की बायोपिक, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’ में नजर आई थीं। वहीं, कार्तिक की भी कुछ फिल्में रिलीज के लिए लाइन में हैं। वह अब ‘धमाका’ में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाने वाले हैं, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।