कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। कार्तिक ने फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘फिल्म फ्रेडी की शूटिंग शुरू करने से पहले ही मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित रहा हूं। यह मेरे दिल के बेहद करीब है और अब आखिरकार मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गई है। शूटिंग शुरू।” बता दें कि यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं और फिल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं।