मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग सेशन किया।सोमवार की रात हुए सेशन में कार्तिक ने अपने फैंस के सवालों के मजेदार जबाव दिए।इस दौरान अभिनेता के फैंस ने उनकी अपकमिंग फिल्मों से लेकर बॉलीवुड गलियारे में मची हलचल पर जमकर सवाल पूछे और मीम्स भी शेयर किए।कार्तिक ने एक फैन ने उनसे उनकी लैंबोर्गिनी उरुस को लेकर सवाल किया,तब कार्तिक ने भी मजेदार जवाब दिया। इसके अलावा अक्षय कुमार की भी तारीफ कर डाली।

कार्तिक आर्यन के फैन ने सवाल जवाब सेशन के दौरान पूछा कि भाई लंबो कैसी है ?, इस पर कार्तिक ने कहा कि एवरेज कम देती है।दरअसल, कार्तिक आर्यन ने इसी साल अप्रैल में लैंबोर्गिनी उरुस कार खरीदी थी। इस कार को खरीदने के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था कि ‘खरीद ली…पर मैं शायद महंगी चीजों के लिए बना ही नहीं हूं।

एक फैन ने पूछा कि ‘आपकी एनर्जी का राज क्या है,तब जवाब दिया अक्षय सर’।इसके अलावा अभिनेता ने नेटफ्लिक्स पर आने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका के बारे में भी हिंट दिया, जो शायद नवंबर में रिलीज होगी।एक फैन ने पूछा था कि धमाका कब रिलीज होगी तो जवाब दिया था कि ‘मेरे बर्थडे ट्रीट का वेट करो, आखिर में सेशन खत्म भी मजेदार नोट पर किया।