आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पांच बार अपना नाम दर्ज करवा चुकी अल्ट्रा डिफेंस रनर सोफिया सूफी करनाल पहुंची। सोफिया ने कर्ण स्टेडियम में दौड़कर खिलाड़ियों को दौड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उनके साथ मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व विधायक सुमिता सिंह सहित अमृत धारा अस्पताल के डॉक्टर भी मौजूद रहे।

बता दें कि सफिया मूल से राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं। वह पहली बार करनाल पहुंची। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

सोफिया ने बताया कि कभी कभी हमें अपनी लाइफ का मकसद बहुत देर बाद पता चलता है। जब आप अपने फील्ड का एक्सपीरिएंस ले लेते हैं और अच्छी लाइफ गुजार लेते हैं, बाद में समझ आता है कि आप चाहते क्या हैं लाइफ में। मैंने 10 साल एविएशन इंडस्ट्री में गुजारे और इसी दौरान समझ में आया कि शायद यह वो लाइफ नही हैं जो मैं अपने लिए चाहती थी।

सोफिया ने कहा कि जरूरी नहीं है कि किसी काम को शुरू करने के लिए उसमें आपका बैकग्राउंड हो।

डेली रूटीन से बाहर आने और फिटनेस के लिए लगाई दौड़

सोफिया ने कहा कि डेली रूटीन से बाहर आने के लिए वर्ष 2017 में सिर्फ फिटनेस के लिए रनिंग शुरू की, लेकिन बाद मैं यह मेरा पैशन बन गया और यह पैशन ऐसा बना कि अब तक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। मैं खुश हूं कि मैं यहां तक पहुंची और लोगों का सपोर्ट मिला। हमें अपने जीवन में खुशी लाना भी जरूरी है। 2017 से लेकर अब तक मैंने 5 रिकॉर्ड बनाए, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है। मेरा पहला रिकॉर्ड था कश्मीर से कन्याकुमारी तक, जो 87 दिनों में पूरा किया था।

2025 में रन अराउंड द वर्ल्ड का टारगेट

दूसरा रिकॉर्ड गोल्डन क्वाड्रिलेटरल रोड रन (दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई) का है, 6 हजार किलोमीटर की दूरी 110 दिन में पूरी की थी। उसके बाद मनाली-लेह हिमालयन अल्ट्रा रन चैलेंज और सियाचिन-कारगिल अल्ट्रा रन को सबसे तेज धावक के रूप में पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड है। हाल में उन्होंने 113 घंटे 55 मिनट में मनाली से लेह वाया रोहतांग दर्रा दौड़कर नया मुकाम बनाया। अब वह 2025 में रन अराउंड द वर्ल्ड करना चाहती हैं।

2023 में लगाई पहली इंटरनेशनल दौड़

सोफिया ने हमेशा नई चुनौतियां ली हैं। वर्ष 2023 में उसने अपनी पहली इंटरनेशनल दौड़ लगाई, जो कतर में थी। 193 किलोमीटर की दूरी को 30 घंटे 31 मिनट में पूरा किया था। यह रिकॉर्ड एक पुरूष धावक के नाम था, जिसे तीन घंटे के अंतर से सोफिया ने तोड़ दिया। साल 2017 में दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन में सोफिया ने अपना कदम रखा था और दिल्ली-आगरा-जयपुर-दिल्ली राजमार्ग की दूरी 16 दिन, एक घंटे व 27 मिनट में पूरी की थी।

डॉक्यूमेंट्री भी बन चुकी

सोफिया की हिम्मत और जज्बे को जन जन तक पहुंचाने के लिए फेमस फिल्मकार इम्तियाज अली एक डॉक्यूमेंट्री भी बना चुके हैं। जिसका नाम लद्दाख-470 है और उसका केंद्र सोफिया रही। यह साेफिया की उस विशेष दौड़ पर आधारित है, जिसे उन्होंने सियाचिन बेस कैंप से शुरू करके द्रास स्थित कारगिल मेमोरियल तक पूरा किया था।