आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 13 नवंबर को जूही चावला 56 साल की हो चुकी हैं। इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि करिश्मा कपूर को मिले स्टारडम का कारण वो खुद हैं, क्योंकि उनकी छोड़ी हुई फिल्म से ही वो पॉपुलर हुई थीं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी छोड़ी हुई कई फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं, जिससे कई लोगों को स्टारडम मिला था।
माधुरी के साथ सेकेंड लीड रोल मिला, तो ठुकराई थी फिल्म
1997 में रिलीज हुई फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल में थीं और करिश्मा कपूर सेकेंड लीड एक्ट्रेस थीं। हालांकि करिश्मा से पहले वो रोल जूही चावला को दिया गया था। जूही नहीं चाहती थीं कि वो उस समय माधुरी के साथ सेकेंड लीड में नजर आएं, इसलिए उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था। इसका एक कारण ये भी था कि उस समय दोनों ही टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं।
90 की टॉप एक्ट्रेस रहीं जूही चावला और माधुरी दीक्षित साल 2014 की फिल्म गुलाब गैंग में साथ दिखी थीं। फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में जूही ने माधुरी के साथ पहले कभी काम न करने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, मुझे सिर्फ एक बार माधुरी के साथ फिल्म दिल तो पागल है मैं काम करने का मौका मिला था। लेकिन उस समय मैं सेकेंड लीड नहीं करना चाहती थी। उस समय मेरे दिमाग में बस यही आया था। हम कई बार बचकाने फैसले ले लेते हैं। मैंने राजा हिंदुस्तानी और जुदाई भी ठुकराई थीं। ये फिल्में आगे जाकर ब्लॉकबस्टर बनीं। मैं ही करिश्मा कपूर के स्टारडम का कारण हूं।
माधुरी और रवीना थीं जूही की कॉम्पिटिटर
उसी इंटरव्यू में जूही चावला से पूछा गया था कि क्या माधुरी उनकी कॉम्पिटिटर थीं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, सिर्फ माधुरी ही नहीं करिश्मा कपूर, मनीषा कोइराला और रवीना टंडन भी मेरी कॉम्पिटिटर थीं। हम सिर्फ किसी फिल्मी पार्टी या फंक्शन में ही मिला करते थे। हम सिर्फ पार्टीज में मिलकर एक दूसरे को हाय-हैलो करते थे उससे ज्यादा कुछ नहीं। हम सभी ने सोलो हीरोइन वाली फिल्मों में ही काम किया है। ऐसा बहुत ही कम हुआ है, जब मैंने किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ काम किया है।
बता दें कि जूही चावला की आखिरी फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान है, जो सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इससे पहले वो फिल्म शर्माजी नमकीन में दिखी हैं।