आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 1996 की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी मे एक सीन था, जिसमें आमिर, करिश्मा के बालों को जोर से खींचते हैं। इस सीन को फिल्माने के लिए आमिर शुरुआत में झिझक रहे थे। उन्हें करिश्मा के साथ ऐसा करना सही नहीं लग रहा था।
फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन को भी आमिर की बात सही लगी। उन्होंने सीन को बदलने का फैसला किया। तभी करिश्मा कपूर धर्मेश दर्शन से मिलीं। उन्होंने कहा कि आप आराम से इस सीन को पूरा कर सकते हैं। इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
करिश्मा ने कहा कि उनके दादा राज कपूर फिल्मों और रियल लाइफ में ऐसा कर चुके हैं। इसलिए उन्हें ऐसे सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद धर्मेश ने आमिर को इस सीन के लिए राजी कर लिया।
आमिर को करिश्मा के बाल खींचने में झिझक हो रही थी
लहरें से बात करते हुए डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने कहा- हम लोग ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाने की शूटिंग कर रहे थे। मैंने आमिर से कहा कि आपको करिश्मा के बालों को गुस्से में खींचना होगा। आमिर थोड़ा असहज हो गए।
उन्होंने कहा कि क्या हम बालों की जगह हाथों का यूज नहीं कर सकते। मुझे भी लगा कि हम लोग थोड़ा ओवर जा रहे हैं। मैंने कहा ठीक है फिर ऐसे ही करेंगे। इसके बाद करिश्मा ने मुझे कॉर्नर में बुलाया।
करिश्मा ने कहा- मैंने दादा राज कपूर को ऐसा करते देखा है
धर्मेश दर्शन आगे कहते हैं- करिश्मा मुझे कॉर्नर में ले गईं। उन्होंने मुझसे रिक्वेस्ट किया कि यह सीन बिल्कुल करें। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। करिश्मा ने कहा कि मैंने अपने दादा (राज कपूर) को ऐसा करते हुए देखा है। फिल्मों की बात छोड़िए, रियल लाइफ में भी देखा है।
करिश्मा के इतना कहते ही मैं आमिर के पास गया। मैंने कहा कि आमिर अब यही करेंगे…अब आप सीधे बाल खींचने वाला सीन शूट करिए। आमिर हमेशा अपने दिमाग से सोचते थे, वहीं करिश्मा कपूर दिल से सोचती थीं।
सीन रियल लगे इसके लिए आमिर ने पी थी शराब
सॉन्ग ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ से ही रिलेटेड एक और किस्सा है। कहा जाता है कि सीन को रियल बनाने के लिए आमिर ने खूब ज्यादा शराब पी ली थी। दरअसल इस गाने में आमिर को नशे की हालत में डांस करने की एक्टिंग करनी थी।
आमिर ने इस सीन को कुछ ज्यादा ही सीरियसली लिया और शराब के नशे में धुत हो गए। अगले दिन सुबह वो काफी ज्यादा नर्वस थे। हालांकि जब उन्होंने रिकॉर्डेड सीन देखा तो राहत की सांस ली।