सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘योद्धा’ 15 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म में राशी खन्ना और दिशा पाटनी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। ऐसे में फिल्म की कास्ट इन दिनों प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर दिशा पाटनी ने अपनी मॉडलिंग और एक्टिंग की जर्नी के राज खोले।

दिशा पाटनी ने खोले राज

दिशा ने लॉन्च के दौरान कहा- अगर आज मैं एक्ट्रेस हूं, तो करण जौहर की वजह से। करण जौहर उनमें से हैं जिन्होंने मॉडलिंग के दिनों में मुझे स्पॉट किया था। उस समय मैं सिर्फ 18 साल की थी। मुझे ऐसा लगता है कि अगर करण ने मुझे स्पॉट नहीं किया होता, तो शायद मैं इस इंडस्ट्री में नहीं होती। लोग उनके ऊपर चाहे जितने भी आरोप लगा दें, लेकिन मुझे लाने वाले वही थे। मैं एक आउटसाइडर हूं, जिसे मौका देने वाले करण जौहर ही हैं। दिशा का ऐसा बयान सुनकर करण जौहर ने उन्हें गले लगाया।

दिशा की बात पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी हामी भरी

दिशा पाटनी का ऐसा बयान सुनकर सिद्धार्थ खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा- क्या बात कर रही हो दिशा, मैं भी। बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उस समय सिद्धार्थ खुद भी एक आउटसाइडर ही थे, और करण जौहर ने उन्हें लॉन्च किया था।

वहीं दिशा पाटनी पहली बार साल 2016 की फिल्म ‘एमएस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी’ में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं।

करण जौहर ने भी अपनी बात रखी

करण जौहर को अक्सर नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल किया जाता है। ऐसे में करण ने ट्रोलर्स पर भी निशाना साधा। करण ने फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स और डायरेक्टर्स का जिक्र किया जो कि बाहर से आए हुए हैं। उन्होंने ‘योद्धा’ के डायरेक्टर शशांक खैतान को ‘आउटसाइडर्स का ब्रांड एंबेसडर’ भी कहा।

करण जौहर बोले- हर कोई जो हम पर केवल इंडस्ट्री के लोगों के साथ काम करने का आरोप लगाता है, शशांक खेतान आउटसाइडर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। सागर और पुष्कर भी बाहर से आए हुए लोग हैं। इसलिए, अगली बार जब कोई हमें ट्रोल करे, तो उसे ‘योद्धा’ फिल्म को जरूर देखना चाहिए। क्योंकि इस फिल्म का लीड भी एक आउटसाइडर ही है। राशि और दिशा भी ऐसी ही हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि मैं अब एक और ताज का हकदार हूं। जिसने भी मेरा सिर काटने की कोशिश की, योद्धा से सावधान रहें।