सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: साल 2019 में जान्हवी कपूर को करण जौहर के बैनर तले बनने वाली ‘दोस्ताना 2’ में कास्ट किया गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट कार्तिक आर्यन और लक्ष्य लालवानी नजर आने वाले थे।
30 से 35 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद मेकर्स ने इसे टाल दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी वजह कार्तिक और करण के बीच हुई अनबन बताई गई थी।
फिल्म के सेट पर सब कुछ ठीक था: जान्हवी
अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इस बारे में बात की है। द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में जान्हवी ने कहा, ‘हमने 30 से 35 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग कर ली थी। मेरे ख्याल से सेट पर सब कुछ ठीक था। हम अच्छे से शूटिंग भी कर रहे थे। मुझे वाकई नहीं समझ आया कि यह फिल्म टली क्यों।
मैंने भी यह जानने और पता लगाने की कोशिश की पर मेरे ख्याल से ऐसा कोविड के चलते हुआ। इसके चलते फिल्म पर डेढ़ साल तक ब्रेक लगा रहा और फिर मेकर्स ने इसे दोबारा शुरू करना… मुझे पता नहीं।’
दोनों के लिए काम ज्यादा जरूरी है: जान्हवी
जब जान्हवी से पूछा गया कि क्या ऐसा कार्तिक और करण की लड़ाई के चलते हुआ ? तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ हुआ है। मेरे ख्याल दोनों के लिए हर चीज से ज्यादा इम्पॉर्टेंट उनका काम है। पर उनके बीच क्या हुआ क्या नहीं, यह आपको उनसे पूछना पड़ेगा।’
क्या था पूरा मामला
जून 2019 में फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की अनाउंसमेंट की थी।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और लक्ष्य लालवानी साथ काम करने वाले थे।
नवंबर 2019 में इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी शुरू हुआ और 30 से 35 दिनों की शूटिंग भी हुई।
फिर कोविड और लॉकडाउन के चलते इसका काम रोक दिया गया।
कुछ सालों बाद मेकर्स ने इस फिल्म को ही टाल दिया।
चर्चा थी कि ऐसा कार्तिक और करण के बीच हुए क्रिएटिव डिफरेंस और कार्तिक के अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते ऐसा हुआ है।
2021 में करण ने अनाउंस किया कि वो इसकी कास्ट पर फिर से काम कर रहे हैं पर ऐसा हुआ नहीं।
31 मई काे रिलीज होगी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’
बहरहाल, अब कार्तिक और करण के बीच सब कुछ ठीक है। 2023 में दोनों ने साथ में एक फिल्म भी अनाउंस की थी। संदीप मोदी निर्देशित यह अगस्त 2025 में रिलीज होगी।
वर्क फ्रंट पर कार्तिक की अगली फिल्म ‘चंदू चैंम्पियन’ है जो 14 जून को रिलीज होगी। वहीं जान्हवी की अगली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ है जो 31 मई को रिलीज होनी है।