फिल्ममेकर करन जौहर ने कहा है कि उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ अभी बंद नहीं हुई है। करन का कहना है कि वो इस फिल्म को जरूर बनाएंगे। एक इंटरव्यू में करन ने अपने इस बिग प्रोजेक्ट के बारे डिटेल्स शेयर कीं।

करन बोले, ‘मैं ‘तख्त’ को अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी करने के बाद बनाऊंगा। मैं उसे ऐसे ही बंद नहीं कर सकता। वो फिल्म मेरे दिल का टुकड़ा है।

मैंने तकरीबन ढाई साल उसकी तैयारी की है। हम पिछले साल 24 अप्रैल को ‘तख्त’ पर काम शुरू करने वाले थे लेकिन उससे पहले मार्च में ही कोरोना के कारण सबकुछ बंद हो गया। फिल्म बहुत बड़े स्केल पर बनेगी और इसकी शूटिंग के दौरान हमें हज़ारों लोग सेट पर चाहिए होंगे, ये बड़े स्तर की फिल्म है इसलिए इसे फ़िलहाल रोकना पड़ा।

‘तख्त’ की कहानी मुगल काल पर आधारित होगी। यह एक फैमिली फिल्म होगी जिसमें उस दौर के रिश्तों पर फोकस किया जाएगा। ‘रॉकी और रानी’ मेरा एक्साइटमेंट प्रोजेक्ट है लेकिन ‘तख्त’ मेरा पैशन प्रोजेक्ट है और आप अपने पैशन से नहीं भाग सकते। इसलिए अपना एक्साइटमेंट पूरा करने के बाद मैं अपना पैशन पूरा करूंगा।’