मुंबई । बॉलीवुड के अभिनेता और कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर और दिग्गज निर्माता निदेशक महेश भट्ट की लाडली  आलिया भट्ट की शादी हो चुकी है। 14 अप्रैल को इस जोड़े ने वास्तु अपार्टमेंट की बालकनी में सात फेरे लिए हैं। आलिया भट्ट ने बीती शाम ही सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों की झलक दिखाई है। सामने आई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि फैन्स आसानी से इनसें अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। इन तस्वीरों पर सेलेब्स से लेकर फैन्स लगातार कॉमेंट कर रहे हैं और दोनों को नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीरों पर आए कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और करण जौहर के रिएक्शन इस वक्त खूब वायरल हो रहे हैं।

आलिया भट्ट के मेंटर और जाने-माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर ने उनकी शादी की तस्वीरों को शेयर करके बेहद ही प्यारा सा नोट लिखा है। साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर को अपना दामाद कह डाला है। बता दें कि कई मौकों पर आलिया भट्ट यह साफ कह चुकी हैं कि करण उनके लिए पिता जैसे ही हैं। आलिया-रणबीर को कटरीना और दीपिका की ओर से भी शादी की बधाई मिल चुकी है। कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कपल की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘दोनों को प्यार और सारी खुशियां मुबारक….’ इसी के साथ आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर सामने आई तस्वीरों पर दीपिका ने कपल को शादी की बधाई दी है।