सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अक्सर ‘नेपो किड’ यानी स्टार किड कहकर ट्रोल किया जाता है। आलिया की इस बात पर कई बार सोशल मीडिया पर आलोचना भी होती रही है। लेकिन अब करण जौहर (Karan Johar) ने इस मामले में एक बार फिर आलिया का पक्ष लेते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान करण जौहर से पूछा गया कि आलिया को ‘नेपो किड’ कहने पर उनका क्या कहना है। इस पर करण ने कहा, “क्या आपने आलिया की फिल्में ‘हाईवे’ और ‘उड़ता पंजाब’ देखी हैं? आलिया ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से खुद को साबित किया है।”
करण जौहर ने आगे बताया कि बॉलीवुड में स्टार किड्स को ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ता है, लेकिन बहुत कम ही ऐसे होते हैं जो अपनी काबिलियत से दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हैं। आलिया भट्ट उनमें से एक हैं जिन्होंने 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू करने के बाद अपनी मेहनत और एक्टिंग से खुद को साबित किया है। उन्होंने कई सफल फिल्में दी हैं और नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार जीते हैं।
करण का यह बयान बॉलीवुड में स्टार किड्स के लिए नई ऊर्जा का संकेत माना जा रहा है। आलिया की फैन फॉलोइंग भी इस जवाब से खुश नजर आ रही है।
#करणजौहर #आलियाभट्ट #नेपोकिड #बॉलीवुड #ट्रोलिंग #फिल्मइंडस्ट्री #हाईवे #उड़तापंजाब #नेशनलअवार्ड #काबिलियत